actor कैसे बने
एक्टर (अभिनेता) कैसे बने ओर एक्टिंग skills कैसे अच्छी करें
दोस्तो सबसे पहले आप सभी को धन्यवाद की आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है।ये पोस्ट आपके आने वाले जीवन में काफी मददगार साबित होगी।चलिए बात करते एक्टर (अभिनेता) कैसे बने ओर अपनी एक्टिंग स्किल्स को कैसे बेहतर ओर अच्छा करे।इसके लिए कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी hai-
1.आत्मविश्वास(self-confidence)
एक अभिनेता( एक्टर) बनने के लिए सबसे पहले आपको खुद पर कॉन्फिडेंस रखना होगा कि आप एक्टर बन सकते है
एक्टिंग या अभिनय इंसानों के भावो (emotions) को व्यक्त करने को एक कला है।
2.उच्चारण(diction)
आपको अपने उच्चारण अर्थात शब्दो को सही प्रकार से बोलना सीखना होगा। इसके लिए आप रोज न्यूज पेपर पढ़ सकते है ओर हिंदी में समाचार सुन सकते है या पर कोई भी हिंदी video या मूवीज देख कर एक एक शब्द को अच्छे से सुनना होगा।
3.एक अच्छा श्रोता (सुनने वाला)
एक successful एक्टर वहीं बन सकता है जो अच्छा श्रोता होता है मतलब आज से ही आपको हर किसी को अच्छे से सुनना है को व्यक्ति कैसे बोलना है किस टोन में bolta है या गुस्सा होने पर कैसे बोलता है दुखी होने पर किस टोन (आवाज) में बोलता है।ये आदत आपकी एक्टिंग को ओर बेहतर करने में मील का पत्थर साबित होगी।
4. ऑब्जर्वेशन (observation)
ये एक अच्छे अभिनेता का गुण होता है। वो आसपास घटी त होने वाली हर घटना को ऑब्जर्व करना है ।लोगो के हावभाव,बोलने का अंदाज,चलने ओर बैठने का तरीका क्यों की हर व्यक्ति का अपना अलग व्यक्तित्व होता है ओर जब आप एक्टर बनते हो तो इन्हीं आसपास के लोगो से संबंधित कैरेक्टर आपको प्ले करना होता है।अब इसमें कैरेक्टर किसी चायवाले का, पुलिसवाले का य्या किसी रिक्शा वाले या किसी bussinessman का भी रोल हो सकता है जिन्हे हम आप जीवन में कई बार देखते तो है लेकिन उन्हें अच्छे से ऑब्जर्व नहीं करते है तो सबसे पहले आपको अपने आसपास के लोगो को ऑब्जर्व करना स्टार्ट करना है।
5.परफेक्ट प्रेक्टिस(सही अभ्यास)
आपने सुना तो होगा practice मेक्स परफेक्ट लेकिन आपने गलत सुना है सच यह है कि परफेक्ट प्रेक्टिस मेक्स परफेक्ट
क्युकी सिर अभ्यास करने से कुछ नहीं होगा सही अभ्यास करने से ही आप सफल हो सकते हैं।
उसके लिए आप रोज हर दिन किसी एक चरित्र की प्रेक्टिस कर सकते है लेकिन उस से पीहले आपको उस चरित्र के बारे में अच्छे से पता करना होगा ओर जानकारी हासिल करने के बाद ही उस कैरेक्टर को प्ले करना होगा आप चाहे तो उस कैरेक्टर के विडियोज भी यूट्यूब पर देख सकते है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी ओर चाहते है कि एक्टिंग से जुड़ी ऐसी ही जानकारियां आपके लिए उपलब्ध करवाई जाए तो इस पोस्ट को शेयर करे ओर कॉमेंट करे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)